गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद देशभर में शोक की स्थिति है। इस हादसे में 242 लोगों में से 200 से अधिक शवों के मिलने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें 169 भारतीय 53 ब्रिटिश 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। यह विमान एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था जो दोपहर 1:38 बजे टेक-ऑफ के तुरंत बाद मेघाणीनगर इलाके में एक रिहायशी बस्ती पर जा गिरा।


लेकिन इस दिल दहला देने वाले हादसे के बीच एक और खबर निकल कर आई है कि TATA GROUP के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने घोषणा की है कि इस दुर्घटना में जिन भी यात्रियों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों को कंपनी की ओर से एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह कदम न केवल मानवीय संवेदना को दर्शाता है बल्कि यह भी दिखाता है कि TATA GROUP पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि पीड़ितों के परिजन जानकारी ले सकें—
Air India: 1800 5691 444
Ministry of Aviation: 011-24610843, 9650391859
Ahmedabad Control Room: 9978405304, 079-23251900
Airport Assistance: 9974111327
UK citizens: +44 20 7008 5000