एयर इंडिया के 112 पायलटों ने एक साथ ले ली छुट्टी, बीमारी का दिया हवाला

New Delhi : अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के चार दिन बाद एयर इंडिया के 112 पायलटों ने एक साथ बीमारी की छुट्टी ले ली। यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने गुरुवार को संसद में दी। उन्होंने बताया कि 16 जून को 61 सीनियर पायलट और 51 फ्लाइट ऑफिसरों ने अचानक छुट्टी के लिए आवेदन किया। मंत्री नायडू ने कहा कि इस तरह की दुर्घटनाओं के बाद पायलटों के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा, “पायलटों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को समझना और उसका सही तरीके से प्रबंधन करना जरूरी है।” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी एयरलाइनों को सलाह दी है कि वे पायलटों के लिए सपोर्ट ग्रुप बनाएं, ताकि उन्हें मानसिक और भावनात्मक मदद मिल सके।

Trulli

एयर इंडिया को डीजीसीए ने थमाया कारण बताओ नोटिस

इस बीच डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने एयर इंडिया को चार कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। ये नोटिस केबिन क्रू के आराम और ड्यूटी नियमों, ट्रेनिंग मानकों और ऑपरेशनल प्रक्रियाओं के उल्लंघन को लेकर जारी किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीजीसीए ने ये नोटिस 23 जुलाई को दिए हैं।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमें ये नोटिस पिछले एक साल में दी गई स्वैच्छिक जानकारी के आधार पर मिले हैं। हम इनका जवाब नियत समय में देंगे। हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हमारे क्रू और यात्रियों की सुरक्षा है।”

पायलटों की छुट्टी ने खड़े किए सवाल

प्लेन हादसे के कुछ दिन बाद पायलटों की बड़ी संख्या में छुट्टी पर जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम मानसिक तनाव की वजह से उठाया गया हो सकता है। सरकार और एयरलाइंस अब मिलकर इस स्थिति से निपटने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से न केवल बचा जा सके, बल्कि पायलटों और अन्य क्रू मेंबर्स को बेहतर मानसिक सपोर्ट भी मिल सके।