जमशेदपुर में 14 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, इलाके में शोक की लहर

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सोपोडेरा कुर्मी टोला में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 14 वर्षीय छात्र अंकित लोहार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अंकित श्यामा प्रसाद स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था।

Trulli

 

घटना के समय घर में केवल उसकी 7 वर्षीय छोटी बहन मौजूद थी, जबकि मां मोना लोहार सुबह काम पर गई हुई थीं। बताया जा रहा है कि छोटी बहन ने जब कमरे में जाकर देखा तो अंकित फंदे से लटका हुआ था। यह दृश्य देखकर वह घबरा गई और तुरंत शोर मचाया, साथ ही फोन पर मां और आसपास के लोगों को सूचना दी।

 

पास ही रहने वाले रिश्तेदारों और ग्रामीणों की मदद से अंकित को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर बाद मां भी अस्पताल पहुंचीं, लेकिन बेटे की मौत की खबर सुनते ही वह बदहवास हो गईं।

 

सूचना मिलने पर परसुडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एसआई ज्ञान भूषण तिग्गा ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है।

 

बताया जाता है कि अंकित के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। परिवार में अब केवल मां, अंकित और उसकी छोटी बहन ही थे। इस घटना से पूरे परिवार के साथ-साथ मोहल्ले में भी गहरा शोक व्याप्त है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस इस कारण की भी जांच कर रही है।