जमशेदपुर में 14 वर्षीय नाबालिग तेजवीराज लापता, दोस्तों पर बहला-फुसलाकर अपहरण का आरोप

जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना क्षेत्र से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़का तेजवीराज उर्फ बिट्टू रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके में भी चिंता का माहौल है। बच्चे के पिता अनिल सिंह, जो होम पाइप, इंदिरा नगर के निवासी हैं, ने इस संबंध में सीताराम डेरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Trulli

 

पिता अनिल सिंह का आरोप है कि उनके बेटे को उसके ही कुछ दोस्तों ने बहला-फुसलाकर अपने पास छुपा लिया है या फिर उसका अपहरण कर लिया गया है। जिन युवकों पर संदेह जताया गया है, उनके नाम रोहन उर्फ बौना, विवेक और अनस बताए गए हैं।

 

परिजनों के अनुसार, इससे पहले भी यही लोग तेजवीराज को अपने साथ रख चुके हैं। उस दौरान बच्चे से उसके दादाजी राजेंद्र सिंह के बैंक खाते से पैसे निकलवाए गए थे। तब बच्चा करीब एक दिन तक घर नहीं लौटा था, बाद में किसी तरह वापस आया था।

 

अनिल सिंह ने बताया कि उन्होंने 9 जनवरी को सीताराम डेरा थाना में शिकायत दी थी। पुलिस ने संदिग्ध युवकों से पूछताछ की, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इसके बाद से तेजवीराज पूरी तरह से लापता है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

 

परिजन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रिश्तेदारों और अन्य संभावित स्थानों पर लगातार बच्चे की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कहीं से कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। पिता को आशंका है कि उनका बेटा अभी भी उन्हीं लोगों के पास है और उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है।

 

परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मामले में गंभीरता दिखाते हुए बच्चे की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की है। वहीं, आम लोगों से भी अपील की गई है कि यदि किसी को इस नाबालिग के संबंध में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

 

सूचना देने के लिए संपर्क करें:

📞 8210144508

 

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और बच्चे की तलाश के लिए प्रयास तेज किए गए हैं।