जमशेदपुर में 168 अखाड़े झंडा विसर्जन में ले रहे हिस्सा, सुरक्षा के लिहाज से 35 जोन में बांटा गया शहर, मानगो में एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च

रामनवमी को लेकर रविवार को जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने मानगो क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ पैदल मार्च किया। यह पैदल मार्च मानगो, आजादनगर और उलीडीह थाना क्षेत्र में किया गया। एसएसपी के साथ सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान और मानगो नगर निगम प्रभारी उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। मार्च के दौरान उन्होंने क्षेत्र में तैनात पुलिस जवानों के साथ संवाद भी स्थापित किया।

एसएसपी द्वारा पुलिस जवानों के साथ संवाद स्थापित करते हुए

रामनवमी के मद्देनजर जमशेदपुर में 168 अखाड़ों के द्वारा निकाले जाने वाले झंडा विसर्जन को देखते हुए जमशेदपुर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जमशेदपुर को कुल 35 जोन में बांटा गया है। इनमें 9 सुपर जोन भी बनाये गये है। जिनमें 251 दंडाधिकारियों के साथ कुल 1188 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। सभी सुपर जोन में एक-एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है। डीसी अनन्य मित्तल ने जानकारी दी कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए 135 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं, ताकि किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

 

इसके अलावा जुलूस के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। यहां दो अधिकारियों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगायी गयी है, जबकि एक अधिकारी को रिजर्व में रखा गया है। साथ ही 33 अतिरिक्त दंडाधिकारियों को भी रिजर्व में रखा गया है, जिनमें 21 थालभूम और 12 घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में कार्यरत 168 विसर्जन जुलूस में कार्यरत रहेंगे। दरअसल, सोमवार को रामनवमी का कुल 168 विसर्जन जुलूस निकलेगा, जो विभिन्न घाटों तक पहुंचेगा। इन्हें भी 7 जोन में बांटा गया है, जहां 7 जोनल मजिस्ट्रेट और 32 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।

 

एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि रामनवमी के मद्देनजर जिला पुलिस पूरी तरह चौकस है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पैदल गश्त करें और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें। इसके लिए सीआरपीएफ, आरएपी और जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है जो विधि व्यवस्था में तैनात रहेंगे। इसके अलावा बाइक दस्ता को भी तैनात किया गया है। पुलिस सादे लिबास में भी मौजूद रहेगी।