गुजरात विमान हादसे में 2 यात्री जिंदा बचे: यात्री रमेश विश्वास कुमार ने कहा- टेक ऑफ के 30 सेकेंड बाद धमाका हुआ, घटना स्थल पर पहुंचेंगे PM मोदी

अहमदाबाद : अहमदाबाद विमान हादसे में 2 यात्री जिंदा बचे हैं. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी देते हुए कहा कि प्लेन में सबसे पीछे बैठे 2 यात्री जिंदा बच गए हैं. जिंदा बचे यात्री रमेश विश्वास कुमार ने कहा कि टेक ऑफ के 30 सेकेंड बाद धमाका हो गया. धमाके के बाद विमान क्रैश हुआ.

Trulli

इस हादसे में 204 लोगों की मौत पुष्टि हो गई है. 41 घायलों का इलाज जारी है. इस विमान में 53 ब्रिटिश नागरिक, पुर्तगाल के 7 और कनाडा का एक यात्री और 169 भारतीय नागरिक सवार थे.

यात्री रमेश विश्वास कुमार का टिकट

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन:

इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने निधन की पुष्टि की है. विजय रूपाणी अहमदाबाद से लंदन अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे. विजय रूपाणी विमान की सीट 2D पर सवार थे.

विमान हादसे की जगह पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह:

विमान हादसे की जगह गृहमंत्री अमित शाह पहुंच गए हैं. अमित शाह के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी गृहमंत्री के साथ मौजूद हैं. इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ये बहुत दुखद घटना, त्रासदी से स्तब्ध हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. अभी मृतकों का आंकड़ा बताना मुश्किल है. विमान हादसे की जांच होगी.

अहमदाबाद में घटनास्थल पर जाएंगे PM मोदी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में घटनास्थल पर जाएंगे. प्रधानमंत्री अहमदाबाद में घटना स्थल का दौरा करेंगे.

एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर:

एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां मिलकर मौके पर राहत और बचाव का कार्य कर रही है. इस हादसे में घायल लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर 18005691444 जारी किया है.