रांची: झारखंड सिविल सेवा परीक्षा 2025 के परिणाम में राजधानी रांची की दो बहनों ने एक साथ इतिहास रच डाला। दिव्या भगत और विद्या भगत — ये दोनों सगी बहनें, एक साथ पढ़ीं, एक साथ तैयारी की और अब एक साथ अफसर बन गईं।

जहां दिव्या ने 309वीं रैंक हासिल की, वहीं विद्या ने भी पीछे नहीं रहते हुए 312वीं रैंक पाई। खास बात यह रही कि दोनों बहनों ने पहली ही बार में यह कठिन परीक्षा पास कर ली, वो भी बिना किसी कोचिंग के, सिर्फ आत्मविश्वास और आपसी आलोचना के दम पर। इनकी पढ़ाई की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है — दोनों ने संत फ्रांसिस स्कूल, रांची से स्कूली शिक्षा पूरी की, फिर रांची यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद 2021 से दोनों बहनों ने जेपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।
दिव्या भगत बताती हैं, “हम दोनों साथ बैठकर पढ़ते थे, एक कमरे में लेकिन दिशा अलग — वह नॉर्थ साइड तो मैं साउथ साइड। स्ट्रेटजी भी साथ बनती थी और बहस भी साथ होती थी। पढ़ाई के मैदान में हम एक-दूसरे के कोच, क्रिटिक और मोटिवेटर थे।”
परिवार के लिए भावनात्मक क्षण:
जहां कभी बेटा न होने पर माता-पिता को ताने सुनने पड़ते थे, आज वही बेटियां पूरे मोहल्ले में गर्व की मिसाल बन गई हैं। अब मोहल्ले में यही कहा जा रहा है — “जिस घर में बेटियां हों, वहां भगवान खुद मुस्कराते हैं।”
अब दोनों बहनों का सपना है:
राज्य की सेवा में योगदान देना और गांव-देहात की बच्चियों के लिए एक प्रेरणा बनना।