कोल्हान विश्वविद्यालय में यूजी नामांकन के लिए 21,802 छात्रों ने किया आवेदन, 5 जुलाई को जारी होगी पहली मेधा सूची

चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इस शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कुल 21,802 छात्रों ने आवेदन किया है। अब सभी की निगाहें 5 जुलाई को जारी होने वाली प्रथम मेधा सूची पर टिकी हैं।

Trulli

प्रवक्ता डॉ. ए.के. झा ने बताया कि प्रथम सूची के आधार पर 5 से 14 जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद 15 जुलाई को द्वितीय सूची और 21 जुलाई को तृतीय सूची जारी की जाएगी। सभी कॉलेजों में छात्रों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं।

सबसे ज्यादा आवेदन टाटा कॉलेज, सबसे कम एजेके कॉलेज को आवेदनों की संख्या के अनुसार, इस बार सबसे ज्यादा 2,821 आवेदन टाटा कॉलेज, चाईबासा को प्राप्त हुए हैं, जो विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सर्वाधिक है। वहीं सबसे कम केवल 6 आवेदन एजेके कॉलेज, चाकुलिया को मिले हैं।

प्रमुख तिथियाँ:

प्रथम मेधा सूची जारी: 5 जुलाई

प्रथम सूची से नामांकन: 5 से 14 जुलाई

द्वितीय सूची जारी: 15 जुलाई

द्वितीय सूची से नामांकन: 15 से 19 जुलाई

तृतीय सूची जारी: 21 जुलाई

तृतीय सूची से नामांकन: 21 से 24 जुलाई

कक्षाएं प्रारंभ: 25 जुलाई

कॉलेजों की वेबसाइट पर छात्र अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं। साथ ही किसी भी समस्या की स्थिति में संबंधित कॉलेजों में स्थापित हेल्प डेस्क से मदद ली जा सकती है। इस बार छात्रों की अच्छी भागीदारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को उत्साहित किया है। विश्वविद्यालय अब नामांकन प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।