अनाज के लिए 14 माह से संघर्ष कर रहीं हैं 46 आदिवासी महिलाएं, दास्तां सुन भौंचक रह गये सीएम हेमंत, देखें Video

Jharkhand: अनाज के लिए 14 माह से संघर्ष कर रहीं हैं 46 आदिवासी महिलाएं, दास्तां सुन भौंचक रह गये सीएम हेमंत गढ़वा जिला चर्चा के केंद्र में हैं. वजह बना है जिला के भंडरिया प्रखंड का गांव ‘बिजका ‘. खेरवार आदिवासी बहुल इस गांव की 46 महिलाएं प्रतिमाह मुफ्त में मिलने वाले 5 किलो अनाज के लिए पिछले 14 माह से संघर्ष कर रही हैं.

जब यह मामला सीएम हेमंत सोरेन के कानों तक पहुंचा तो वे भौंचक रह गये. उन्होंने सोशल मीडिया पर गढ़वा डीसी को टैग कर दो टूक कहा है कि यह स्थिति बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं है. तत्काल संज्ञान लेकर सभी परिवारों को हक दिलाएं. साथ ही इस स्थिति के लिए दोषी सभी व्यक्तियों पर कार्रवाई कर सूचना दें. अब यह लड़ाई हाईकोर्ट तक पहुंच गई है.