चाईबासा में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, देखें ये Video

चाईबासा : शहर के बीचोंबीच शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर बदमाशों ने 5 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। यह घटना दोपहर के व्यस्त समय में हुई और पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Trulli

जानकारी के अनुसार, आईबीपी पेट्रोल पंप मालिक पुनीत सेठिया के कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय नदी बैंक में 5 लाख रुपए जमा करने पहुंचे थे। जैसे ही वे बैंक के गेट पर पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया।

 

 रिवॉल्वर के बट से हमला कर छीना बैग

हमले में कर्मचारी विमलेश कुमार घायल हो गया। बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर पैसों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया।

 

 सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश

वारदात बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

 

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।