झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं निबंधन मंत्री तथा घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन का निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती थे, जहां 2 अगस्त से उनका इलाज चल रहा था।

झामुमो परिवार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रामदास सोरेन का जाना उनके लाखों चाहने वालों, शुभचिंतकों, कर्मठ कार्यकर्ताओं और विभागीय सहयोगियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। पार्टी ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया, जिन्होंने उन्हें स्वस्थ करने के लिए लगातार प्रयास किया, लेकिन ईश्वर की इच्छा के आगे सभी असहाय रहे।
रामदास सोरेन के निधन से राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक जगत में शोक की लहर है। पार्टी नेताओं और समर्थकों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।