जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला में घटित दिल दहला देने वाले हत्या और आत्महत्या मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी विवेक पांडेय उर्फ लड्डू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6 स्थित लोहा सिंह बागान से पकड़ा गया।

पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। विवेक पांडेय, जो पहले से विवाहित और दो बच्चों का पिता है, कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध रख चुका है। आरोप है कि वह युवतियों से वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक बातचीत करता, उनकी रिकॉर्डिंग बनाता और फिर निजी वीडियो का भय दिखाकर पैसे, महंगे सामान वसूलता और दबाव डालकर शारीरिक संबंध बनाता था। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो, फोटो और लेनदेन से जुड़े सबूत बरामद किए हैं। उसका आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जबकि उसका बड़ा भाई सेना से भगोड़ा घोषित है और उस पर मारपीट व फायरिंग के मामले दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक, मृतका शिल्पी मुखर्जी और विवेक पांडेय पोटका स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे और पिछले दो वर्षों से उनके बीच अवैध संबंध थे। घटना वाली रात शिल्पी, विवेक से वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक बातचीत कर रही थी, तभी उसका पति अचानक घर लौट आया। यह दृश्य देखकर पति का गुस्सा भड़क उठा और विवाद इतना बढ़ा कि उसने शिल्पी को पूरे फ्लैट में घसीटकर बेरहमी से पीटा। इसके बाद धारदार चाकू से सिर और गले पर वार किया तथा ओखली से कई बार प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद आरोपी पति वहीं रुका रहा और पूरी घटना को व्हाट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट किया। फिर सुंदरनगर के कुदादा रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अब विवेक पांडेय के ब्लैकमेलिंग नेटवर्क की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसकी जाल में और कितनी महिलाएं फंसी थीं।