जमशेदपुर में बढ़ते नशेड़ियों का आतंक, मानगो छोटे पुल पर लूट-पाट से दहशत

जमशेदपुर : शहर में नशेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को मानगो छोटे पुल पर एक ब्राउन शुगर एडिक्ट ने बीच सड़क पर लूटपाट और छिनतई की कोशिश कर दहशत फैला दी। युवक ने राहगीर से पैसे छीनने का प्रयास किया। जब लोगों ने विरोध किया तो उसने उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस घटना से पुल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आरोपी मौके से भाग निकला।

Trulli

यह कोई पहला मामला नहीं है। शहर के विभिन्न इलाकों में ब्राउन शुगर का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। सबसे ज्यादा युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं और आए दिन चोरी, छिनतई और लूट जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की मानें तो शहर में होने वाले करीब 70 फीसदी अपराधों के पीछे नशेड़ी युवाओं का हाथ होता है।

लोगों का कहना है कि पुलिस लगातार कार्रवाई और दावे करती रही है, लेकिन नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रही है। हालात यह हैं कि रात होते ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में बदमाश शराब और नशे की हालत में गोलीबारी, छिनतई और दुष्कर्म जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

समाज में फैलते इस नशे के जाल से लोग बेहद चिंतित हैं। बढ़ते नशे का असर परिवारों की इज्जत और सामाजिक संरचना पर भी देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही पुलिस और प्रशासन ने इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले दिनों में हालात और भी भयावह हो सकते हैं।