जमशेदपुर: प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और करीम सिटी कॉलेज, मास कम्युनिकेशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ फोटो पत्रकार बी. श्रीनिवास को फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे और चुनौतीपूर्ण योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा शहर के नौ वरिष्ठ फोटो पत्रकार – रणगाधर नंदा, सरदार प्रताप सिंह, अरविंद शर्मा, मदन साहू, नीलॉय सेन गुप्ता, मनोज सिंह, संतोष कालिंदी और अभिजीत अभिराज को लॉन्ग सर्विस अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2025 – विजेताओं को मिला सम्मान
प्रेस क्लब की ओर से आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2025 में चार श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
स्मारक श्रेणी : रवि चौधरी (दैनिक जागरण), परविंदर भाटिया (द पायनियर), राजा कर्मकार (दि एवेन्यू मेल)
प्रकृति श्रेणी : विनय उपाध्याय (खबर मंत्र), शालिनी कुमारी (करीम सिटी कॉलेज), सैसब सरकार (खबर जंक्शन)
वन्यजीव श्रेणी : डॉ. अमित कुमार (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी), कृष्णा सेनापति (करीम सिटी कॉलेज), निखिल सिन्हा (प्रभात खबर)
समाचार आधारित फोटोग्राफी श्रेणी : सुदर्शन शर्मा (दैनिक भास्कर), बृज किशोर गोस्वामी (प्रभात खबर), अनिर्बन नाग (अर्का जैन यूनिवर्सिटी)
अतिथियों की उपस्थिति व संबोधन
कार्यक्रम में प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा, दैनिक भास्कर के संपादक भवानंद झा, उदितवाणी के संपादक उदित अग्रवाल, चमकता आईना के संपादक ब्रज भूषण सिंह, इस्पात मेल के संपादक जयप्रकाश जी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रियाज, मास कॉम विभाग की प्रमुख डॉ. नेहा तिवारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अतिथियों ने प्रेस फोटोग्राफरों के चुनौतीपूर्ण कार्यों की सराहना की और कहा कि घटनास्थल पर सबसे कठिन जिम्मेदारी फोटोग्राफर निभाते हैं, जो अपने जीवन को जोखिम में डालकर समाचार के लिए सटीक तस्वीरें कैद करते हैं।
शॉर्ट फिल्म ‘प्रेस फोटोग्राफर’ का प्रीमियर
इस मौके पर प्रेस फोटोग्राफर के जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘प्रेस फोटोग्राफर’ का भी प्रदर्शन किया गया। फिल्म की लेखिका आनंद बाला शर्मा, निर्माता एस. अजेय और निर्देशक तारकेश्वर राव हैं। फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और इससे जुड़े कलाकारों व तकनीकी टीम को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन साहिल अस्थाना ने किया, जबकि स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ. रियाज ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नेहा तिवारी ने दिया। यह आयोजन फोटो पत्रकारिता के गौरवशाली इतिहास और उनके संघर्षपूर्ण जीवन को सम्मान देने का प्रतीक बना।