Homeopathy Doctor कर रही थीं बच्चेदानी का आपरेशन

गढ़वा: अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार की शाम मझिआंव स्थित राधा कृष्ण हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

Trulli

 

एसडीएम ने देखा कि अस्पताल संचालक राजनीकांत वर्मा की पत्नी कविता कुमारी स्वयं ऑपरेशन कर रही थीं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बीएएमएस डिग्रीधारी हैं और अनुभव के आधार पर ही ऑपरेशन एवं एनेस्थीसिया का कार्य करती हैं। वहीं, निरीक्षण दल को देखते ही एक व्यक्ति पिछवाड़े से खेतों की ओर भाग गया।

 

मरीजों से मिली पुष्टि

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में आधा दर्जन से अधिक मरीज ऑपरेशन कराकर भर्ती पाए गए और दर्जनों मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। प्रथम तल पर भर्ती एक मरीज के परिजन ने एसडीएम को बताया कि वे अपनी पत्नी का बच्चेदानी ऑपरेशन कराने आए थे, जिसका कुछ देर पहले ही ऑपरेशन किया गया है।

 

डिग्री और पद पर उठे सवाल

मेडिकल पर्चे में कविता कुमारी ने अपने नाम के साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सा पदाधिकारी, झारखंड सरकार लिखा था। जब उनसे इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि वे मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त हैं, लेकिन उनकी मूल नियुक्ति कहाँ है, इसका कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया।

 

एसडीएम ने जब संचालक राजनीकांत वर्मा से सवाल किया कि आखिर किस आधार पर एक बीएएमएस डिग्रीधारी बड़े ऑपरेशन और एनेस्थीसिया का कार्य कर सकते हैं, तो वे भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने पूरी घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है।