बाइक सवार पति-पत्नी और नवजात को वाहन ने मारी टक्कर, मां-बच्चे की दर्दनाक मौत

हजारीबाग : हजारीबाग में रांची-पटना नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा और सिरसी गांव के बीच दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जा रहे पति-पत्नी और नवजात बच्चे की बाइक एक दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में मां और नवजात शिशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Trulli

घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने रांची-पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। जिससे पिछले 2 घंटे से सैकड़ों गाड़ियां और यात्री फंसे हुए हैं। जाम की वजह से करीब 1 घंटे से एंबुलेंस भी फंसी हुई है। एंबुलेंस चालक ने बताया कि वह बरकट्ठा से हेड इंजरी वाले गंभीर मरीज को लेकर आ रहे थे, लेकिन जाम में फंसे रहने से स्थिति और भी नाजुक होती जा रही है।

इचाक के सीईओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं और जाम हटाने की अपील कर रहे हैं। हालांकि परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं फिलहाल सड़क पर अफरातफरी का माहौल है।