जमशेदपुर से लापता दो छात्राएं चांडिल रेलवे स्टेशन से सुरक्षित बरामद

जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इंग्लिश स्कूल के बाहर से बुधवार को रहस्यमय ढंग से लापता हुई दो नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने चांडिल रेलवे स्टेशन से सुरक्षित बरामद कर लिया। दोनों बच्चियों की पहचान धतकीडीह निवासी निदा (11 वर्ष) और शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर-2 निवासी हबीबा (11 वर्ष) के रूप में हुई है।

Trulli

 

जानकारी के मुताबिक, सुबह स्कूल जाने के बाद दोनों छात्राएं अचानक गायब हो गईं थीं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल खोजबीन शुरू की। इसी बीच कपाली निवासी फैजुर रहमान उर्फ बबलू, जो टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे, ने ट्रेन में दोनों बच्चियों को देखा और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना पर पुलिस व रेल प्रशासन अलर्ट हो गए और चांडिल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दोनों छात्राओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

 

सूचना मिलते ही परिजन चांडिल पहुंचे और बच्चियों को सकुशल देखकर राहत की सांस ली। फिलहाल यह जांच का विषय है कि दोनों छात्राएं स्कूल से सीधे जम्मूतवी एक्सप्रेस तक कैसे पहुंचीं और किन परिस्थितियों में वे वहां पहुंचीं।

 

कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक स्तर पर बच्चियों से बातचीत कर घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले पर आधिकारिक बयान जारी करने की बात कही है। इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में चिंता और चर्चा का माहौल बना हुआ है।