जमशेदपुर: बिस्टुपुर थाना में शुक्रवार को कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आदित्यपुर थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फॉरेंसिक साइंस में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा उन्होंने क्रिमिनल लॉ और लिफ्टिंग, पैकेजिंग एवं फॉरवर्डिंग कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल भी जीता। बेहतर कार्यों को लेकर उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर आईजी मनोज कौशिक, डीआईजी अनुरंजन किसपोटटा, पूर्वी सिंहभूम एसएसपी पियूष पाण्डेय, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, पश्चिम सिंहभूम एसपी राकेश रंजन समेत कई वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
ड्यूटी मीट में सरायकेला ज़िला से दो टीमों ने भाग लिया, जिनका प्रतिनिधित्व सब-इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने किया। आयोजन से पहले एक परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें सफल प्रतिभागियों को इस समारोह में सम्मानित किया गया।
कोल्हान स्तरीय प्रतियोगिता के बाद अब राज्य स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट रांची में आयोजित होगा, जिसमें सब-इंस्पेक्टर सोनू कुमार का चयन किया गया है।