भारत में TikTok की संभावित वापसी की चर्चा तेज, वेबसाइट हुई एक्सेसिबल लेकिन ऐप स्टोर पर नहीं

भारत में लंबे समय से बैन शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok को लेकर एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं हैं कि TikTok जल्द ही वापसी कर सकता है। दरअसल, कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि हाल ही में TikTok की आधिकारिक वेबसाइट मोबाइल और लैपटॉप पर एक्सेस की जा सकती है, जिससे यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के बीच उत्साह बढ़ गया है।

Trulli

 

हालांकि, कई यूजर्स का कहना है कि वे अभी भी TikTok की वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वेबसाइट फिलहाल टेस्टिंग फेज में है या फिर केवल सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है।

 

गौरतलब है कि Google Play Store और Apple App Store पर अभी तक TikTok ऐप उपलब्ध नहीं है। ऐसे में केवल वेबसाइट के आधार पर यह मान लेना जल्दबाज़ी होगी कि TikTok की भारत में वापसी तय है।

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस खबर के सामने आते ही यूजर्स के बीच तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई इसे TikTok की वापसी की शुरुआत मान रहा है तो कुछ इसे केवल तकनीकी अपडेट या टेस्टिंग मान रहे हैं।

 

फिलहाल, न तो TikTok की ओर से और न ही भारत सरकार की ओर से TikTok की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। ऐसे में आने वाले समय में इस पर स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।

 

TikTok की वापसी का इंतज़ार कर रहे भारतीय यूजर्स और क्रिएटर्स के लिए यह खबर उम्मीद जरूर जगाती है, लेकिन अभी इस पर आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।