जमशेदपुर में शिक्षिका ने लगाई फांसी, 48 घंटे में चार आत्महत्या के मामले

जमशेदपुर : शहर में आत्महत्या की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह शिव मंदिर के पास रहने वाली 40 वर्षीय शिक्षिका टुंपा डे ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Trulli

 

मिली जानकारी के अनुसार, टुंपा डे मॉडल स्कूल में शिक्षिका थीं। घटना के समय उनके पति बाबू डे घर पर मौजूद नहीं थे। शाम के वक्त परिजन और स्थानीय लोगों ने उन्हें फांसी पर झूलता देखा। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

 

घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

बताया जाता है कि मृतका अपने पीछे पति, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई हैं। गौरतलब है कि बीते 48 घंटे में जमशेदपुर में आत्महत्या की यह चौथी घटना है। इससे पहले एक मेडिकल छात्र, एक ऑटो चालक और एक अन्य महिला ने भी आत्महत्या की थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से शहर में चिंता का माहौल है।