जमशेदपुर : बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) स्टेडियम का नामकरण राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस कदम से न केवल जेएससीए स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी, बल्कि झारखंड की राजनीतिक और सामाजिक विरासत को भी सम्मान मिलेगा।

षाड़ंगी ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से रहे हैं और उनके नेतृत्व में ही झारखंड को अलग राज्य का दर्जा हासिल हुआ। ऐसे में उनके योगदान को देखते हुए जेएससीए स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखना उचित और ऐतिहासिक फैसला होगा।
उन्होंने कहा कि यह कदम आने वाली युवा पीढ़ी को भी प्रेरित करेगा और उन्हें राज्य के संघर्ष और गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का काम करेगा। साथ ही, इससे झारखंड की पहचान खेल जगत में और मजबूत होगी। पूर्व विधायक ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेंगे और सकारात्मक पहल करेंगे।