जमशेदपुर पुलिस ने शहर में सक्रिय चोरी की ऑटो गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में कपाली निवासी मो. रईस, सौकत अली और मो. असगर उर्फ लारिया शामिल हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सात चोरी की ऑटो, 16 फर्जी नंबर प्लेट, दो आरसी और ऑटो के पार्ट्स बरामद किए हैं।

बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि यह गैंग लंबे समय से चोरी की ऑटो की खरीद-बिक्री और पार्ट्स बेचने का धंधा चला रहा था। आरोपी सौकत अली शहर समेत आसपास के इलाकों में ऑटो की चोरी करता था। इसके बाद मो. रईस चोरी की गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर से छेड़छाड़ कर फर्जी आरसी तैयार करता और गाड़ियों को बेच देता।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि यह गैंग जमशेदपुर के अलावा रांची, सरायकेला और अन्य जिलों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वहीं रईस के कपाली स्थित ऑटो गैरेज में चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स को अलग-अलग कर बेचने का काम भी किया जाता था।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और संभव है कि इस गिरोह से जुड़े और भी नाम सामने आएं। चोरी के ऑटो धंधे के इस बड़े खुलासे को पुलिस ने शहर में बढ़ रही ऑटो चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता बताया है।