जमशेदपुर: स्कूटी में अचानक लगी आग, चंद मिनटों में जलकर खाक

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल के पास सोमवार की शाम एक स्कूटी अचानक आग की लपटों में घिर गई। कुछ ही मिनटों में स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Trulli

 

जानकारी के अनुसार, स्कूटी मालिक विजय मुंडा ड्यूटी से लौट रहे थे। रास्ते में पेट्रोल खत्म हो जाने पर उन्होंने पेट्रोल पंप से 2 लीटर पेट्रोल भरवाया। लेकिन मर्सी अस्पताल के पास गाड़ी अचानक रुक गई। चालक ने स्कूटी स्टार्ट करने का प्रयास किया, तभी स्पार्क हुआ और देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई।

 

स्थानीय लोगों और चालक ने मिट्टी और बालू डालकर आग बुझाने की कोशिश की। पास ही मौजूद पुलिस गाड़ी ने भी मदद की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि प्रयास सफल नहीं हो सके। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, हालांकि तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी।

 

घटना के बाद इलाके में कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।