थाना क्षेत्र के नागासरेन चौक पर शुक्रवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया जब राज्यपाल के आगमन को लेकर तैनात एक चौकीदार ट्रक की चपेट में आ गया. हादसे में चौकीदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक चौकीदार का शव बुरी तरह क्षत- विक्षत हो गया. घटना के बाद अफरा- तफरी का माहौल बन गया.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लिया गया है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है.