सिदगोड़ा थाना में प्रस्तावित दरोगा पर अभद्रता का आरोप, वीडियो वायरल

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में तैनाती के लिए प्रस्तावित एक दरोगा पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक खुदरा दुकानदार ने आरोप लगाया कि दरोगा ने उससे बातचीत के दौरान मां की गाली दी। दुकानदार ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को भेजा और खेद प्रकट किया।

Trulli

विकास सिंह ने वीडियो को जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष पांडे को प्रेषित किया और तंज कसते हुए कहा कि “संभव हो तो इस दरोगा साहब को आने वाले 26 जनवरी को ईमानदारी से मेहनत कर रहे दुकानदार को मां की गाली देने के लिए मेडल से सम्मानित कर दीजिए।”

 

उन्होंने आगे कहा कि पूरे जिले में शायद ही कोई ऐसा मोहल्ला बचा है, जहां डेली लॉटरी और नशे का सामान पुलिस की सह में न बिक रहा हो। इस मामले को लेकर अब पुलिस विभाग की भूमिका और दरोगा पर कार्रवाई को लेकर लोगों में चर्चा तेज हो गई है।