झारखंड में बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू, ई-ऑक्शन से होगी आवंटन

धनबाद : झारखंड के सभी जिलों में जल्द ही बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके तहत अब बालू घाटों का संचालन झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स-2025 के तहत ई-ऑक्शन के माध्यम से किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस दिशा में कवायद तेज कर दी है।

Trulli

 

फिलहाल पलामू और खूंटी जिला प्रशासन ने निविदा जारी कर प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। पलामू जिले में कुल सात समूहों में 19 घाटों की नीलामी होगी, जबकि खूंटी में तीन समूहों में 20 घाटों की नीलामी की जाएगी।

 

नए नियमों के तहत किसी भी घाट की लीज अवधि खनन कार्य शुरू होने की तिथि से पांच वर्षों तक मान्य होगी। इससे राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित होने के साथ-साथ बालू खनन में पारदर्शिता भी आएगी।

 

सरकार का दावा है कि ई-ऑक्शन की व्यवस्था से अवैध खनन पर लगाम लगेगी और आम लोगों को भी उचित दर पर बालू उपलब्ध कराया जा सकेगा।