नई दिल्ली: अगर आप भी Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाइए। Google ने दुनियाभर के 2.5 अरब से अधिक यूजर्स को चेतावनी जारी की है। हाल के दिनों में एक खतरनाक फिशिंग अटैक की लहर सामने आई है, जिसमें हैकर्स बेहद चालाकी से Gmail अकाउंट्स को निशाना बना रहे हैं। इस हमले में न केवल पासवर्ड बल्कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) कोड भी चोरी किए जा रहे हैं।

कैसे किया जा रहा है हमला?
हैकर्स यूजर्स को ऐसे ईमेल भेज रहे हैं, जो देखने में बिल्कुल Google या Gmail के असली नोटिफिकेशन जैसे लगते हैं। इन ईमेल्स में मौजूद लिंक पर क्लिक करते ही यूजर्स नकली लॉगिन पेज पर पहुंच जाते हैं। जैसे ही यूजर वहां अपना अकाउंट डिटेल डालता है, सारी जानकारी हैकर्स तक पहुंच जाती है। कई मामलों में यूजर्स से 2FA कोड भी मांगे जाते हैं, जिससे अकाउंट का पूरा एक्सेस हैकर्स को मिल जाता है।
Google की ओर से चेतावनी और सुझाव
Google ने यूजर्स को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि किसी भी संदिग्ध ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही कंपनी ने सुरक्षा के लिए कुछ अहम उपाय सुझाए हैं:
मजबूत और यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) हमेशा ऑन रखें।
अकाउंट की लॉगिन हिस्ट्री और कनेक्टेड डिवाइस नियमित रूप से जांचें।
अनजान ईमेल या अटैचमेंट को न खोलें।
शक होने पर Google का सिक्योरिटी चेकअप टूल इस्तेमाल करें।
क्यों है यह बड़ा खतरा?
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि Gmail अकाउंट का हैक होना सिर्फ पासवर्ड चोरी तक सीमित नहीं है। इसके जरिए हैकर्स आपकी निजी पहचान, बैंकिंग डिटेल्स और पर्सनल जानकारी तक पहुंच सकते हैं। ऐसे में पहचान की चोरी, धोखाधड़ी और आर्थिक नुकसान जैसे गंभीर खतरे पैदा हो जाते हैं।
यानी, एक छोटी-सी लापरवाही आपको साइबर फ्रॉड का बड़ा शिकार बना सकती है।