गिरिडीह : मामूली पैसों के विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जान ले ली। मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार देर रात 30 वर्षीय अनाउल अंसारी की हत्या उसके ही दोस्त मकसूद अंसारी ने कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी को अशगन्दों जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनाउल ने मकसूद से 200 रुपए उधार लिए थे, जिसमें से वह 150 रुपए लौटा चुका था। बकाया 50 रुपए की मांग को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मामला इतना बढ़ गया कि मकसूद ने गुस्से में आकर अनाउल की हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि छोटी-सी अनबन भी बड़े अपराध का रूप ले सकती है।