जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र के वर्धमान ज्वेलर्स में कुछ दिन पहले दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट की वारदात को सुलझाने की दिशा में पुलिस को अहम सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने चांडिल जाने वाले मार्ग पर स्थित काठजोड़ के एक तालाब से अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की गई दोनों मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया है। इन मोटरसाइकिलों की बरामदगी के बाद जांच में तेजी आ गई है और पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के करीब मानी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को इस पूरे गिरोह के मास्टरमाइंड का भी सुराग मिल गया है। बताया जा रहा है कि इस लूटकांड में शामिल गिरोह का संबंध झारखंड के पलामू जिले से है। साथ ही इस गिरोह का संचालन फिलहाल सोनारी के ही एक कुख्यात अपराधी के भाई द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने इस दिशा में छापेमारी शुरू कर दी है और लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आ रहा है कि यह गिरोह संगठित तरीके से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। गौरतलब है कि लगभग एक वर्ष पूर्व सोनारी क्षेत्र के ही एक अन्य ज्वेलर्स में हुई बड़ी लूट की घटना में भी इसी गिरोह की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि इस गिरोह ने जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में अब तक कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है।
वर्धमान ज्वेलर्स लूटकांड ने जमशेदपुरवासियों को झकझोर कर रख दिया था। दिनदहाड़े हुए इस अपराध ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। घटना के बाद से ही पुलिस पर दबाव था कि वह जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर मामले का खुलासा करे। अब तालाब से मोटरसाइकिलों की बरामदगी और मास्टरमाइंड के बारे में मिले सुराग से पुलिस को बड़ी बढ़त मिली है।
शहरवासी इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर निगाहें गड़ाए हुए हैं। लोगों को उम्मीद है कि जिस तरह से जांच तेजी से आगे बढ़ रही है, उसी तरह जल्द ही आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस वारदात की गुत्थी पूरी तरह सुलझा ली जाएगी।
अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इस संगठित गिरोह का पर्दाफाश करती है और लूटकांड के आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफल होती है।