धनबाद में भीषण भू-धंसान, एक की मौत, छह मजदूर लापता

धनबाद (झारखंड): शुक्रवार की सुबह धनबाद जिले के कतरास क्षेत्र में हुए भीषण भू-धंसान ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। एकेडब्ल्यूएमसी (AKWMC) की मां अंबे माइनिंग परियोजना के मुंडा धौड़ा पैच में हुए इस हादसे में बीसीसीएल की सर्विस वैन करीब 400 फीट गहरी खाई में समा गई। वैन में सवार सात मजदूरों में से एक की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि छह अन्य का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

Trulli

 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भू-धंसान इतना जबरदस्त था कि आसपास बने चार घर और एक खटाल भी पूरी तरह जमींदोज हो गए। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में करीब आधा दर्जन मवेशी भी दब गए हैं। हादसे में जान बचाने के प्रयास में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

 

घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन ने बचाव कार्य शुरू किया। पेलोडर मशीन की मदद से सर्विस वैन को खाई से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन बाकी लापता मजदूरों की तलाश जारी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) की टीम और मुनिडीह से बुलाए गए गोताखोरों की छह सदस्यीय टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

 

इस बीच, कतरास थाना, रामकनाली ओपी और अंगारपथरा ओपी की पुलिस के साथ-साथ सीआईएसएफ के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हालात को नियंत्रित करने और भीड़ को शांत करने के लिए प्रशासन सक्रिय है। एसडीएम राजेश कुमार, बीसीसीएल के जीएम राजकुमार अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

 

यह हादसा एक बार फिर से कोयला खनन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और सतह धंसान की समस्या को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।