जमशेदपुर: उलीडीह थाने में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार मामले में एएसआई लाइन क्लोज

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार को पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार मामले ने तूल पकड़ लिया था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी पीयूष पांडे ने त्वरित कार्रवाई की है। उन्होंने उलीडीह थाना में पदस्थापित एएसआई मुकेश कुमार दूबे को लाइन क्लोज कर दिया है।

Trulli

 

मामला तब सामने आया जब स्थानीय पत्रकार आकाश कुमार और अभिषेक कुमार थाना पहुंचे थे। इस दौरान एएसआई मुकेश कुमार दूबे ने उनके साथ अभद्रता के साथ लाठियों से पीटा था और दुर्व्यवहार किया। पत्रकारों ने तुरंत इसकी शिकायत प्रेस क्लब ऑफ जमशेपुर के सचिव विकाश श्रीवास्तव को दी जिसके बाद सभी क्लब के वरीय अधिकारी थाने पहुंच कर एसएसपी को इस मामले की सूचना देकर दोषी पुलिस कर्मी पर करवाई करने की मांग की। पत्रकारों का कहना था कि यह न सिर्फ चौथे स्तंभ का अपमान है बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

 

शिकायत के बाद एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कराई और एसएसआई दूबे को लाइन क्लोज करने का आदेश जारी किया। पुलिस महकमे में भी इस कार्रवाई को कड़ा संदेश माना जा रहा है कि पत्रकारों या आम नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

उलीडीह थाना में हुई इस घटना से स्थानीय पत्रकारों में काफी आक्रोश देखा गया था। कई पत्रकार संगठनों ने भी इसकी निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद ही प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई हुई।

 

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को अपने आचरण में सुधार लाना होगा। पत्रकार समाज की आवाज होते हैं और उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार लोकतंत्र के लिए भी खतरे की घंटी है।

 

फिलहाल एएसआई मुकेश कुमार दूबे के लाइन क्लोज होने के बाद पत्रकारों में आंशिक संतोष देखा जा रहा है, लेकिन वे आगे भी पुलिस प्रशासन से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।