रांची : झारखंड की राजनीति में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव इन दिनों सबसे बड़ी सुर्खी बना हुआ है। शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले का अचानक घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से गुजरना राजनीतिक हलचल को और तेज कर गया।

सीएम कोलकाता से रांची सड़क मार्ग से लौट रहे थे। जैसे ही जानकारी मिली कि उनका काफिला घाटशिला होकर गुजरेगा, झामुमो कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क किनारे जुटने लगे। हालांकि मुख्यमंत्री का यह दौरा औपचारिक नहीं था, लेकिन गाड़ी से खड़े होकर उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।
इस दौरान दिवंगत मंत्री के पुत्र सोमेश सोरेन भी बहरागोड़ा से मुख्यमंत्री के काफिले के साथ जुड़ गए। सूत्रों की मानें तो उन्होंने सीएम से उपचुनाव को लेकर कुछ अहम बातचीत भी की। इससे यह अटकलें और मजबूत हो गई हैं कि झामुमो उपचुनाव की रणनीति को लेकर तेजी से मंथन कर रहा है।
वहीं, विपक्ष ने भी सीएम के इस आंशिक दौरे को हल्के में नहीं लिया और पार्टी स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। भाजपा पहले से ही घाटशिला क्षेत्र में सक्रिय है और लगातार कार्यक्रमों के जरिए चुनावी माहौल गरमा रही है।
इधर, मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। जिला प्रशासन की ओर से आनन-फानन में एनएच-18 किनारे बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए थे, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी हो गया।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में घाटशिला उपचुनाव झारखंड की राजनीति की दिशा तय कर सकता है, और सीएम का यह दौरा इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।