जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ युवकों ने स्थानीय निवासी मसूद इकबाल पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में मसूद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मस्जिद के पास हुई इस वारदात के बाद मसूद काफी देर तक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा। आसपास के लोगों ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मसूद को आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार मसूद की पीठ, कंधे और पेट में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मसूद की मां नाजनी परवीन ने बताया कि उनका बेटा साकची में कार पेंटिंग का काम करता है। रविवार रात करीब नौ बजे उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि ईद से दो दिन पहले मसूद का बस्ती के ही कुछ युवकों से विवाद हुआ था। उस विवाद को लेकर कदमा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। तब से वही युवक केस उठाने के लिए दबाव बना रहे थे। नाजनी के अनुसार, मसूद जब काम से घर लौट रहा था तभी घात लगाए बैठे युवकों ने उस पर हमला कर दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।