जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस महकमे में रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडेय ने दो थाना प्रभारियों का तबादला करते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

जारी अधिसूचना के मुताबिक, उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक को पद से हटाकर गोलमुरी पुलिस लाइन क्लोज कर दिया गया है। उनकी जगह गोलमुरी पुलिस लाइन में पदस्थापित अवर निरीक्षक दीपक कुमार ठाकुर को उलीडीह का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं, एसएसपी कार्यालय में पदस्थापित अवर निरीक्षक पवन कुमार-2 को गोविंदपुर थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में उलीडीह थाना क्षेत्र लगातार सुर्खियों में रहा है। पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार और अन्य घटनाओं के कारण थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए थे। ऐसे में यह तबादला विभागीय अनुशासन और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि नई नियुक्तियों से थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और आम लोगों का भरोसा पुलिस पर और बढ़ेगा। विशेषकर उलीडीह थाना में नए प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर के अनुभव से लोगों को न्याय दिलाने और अपराध नियंत्रण में सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं, गोविंदपुर थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी मिलने के बाद पवन कुमार-2 के सामने इलाके में बढ़ते आपराधिक मामलों पर नियंत्रण और जनसंपर्क मजबूत करने की चुनौती होगी।
एसएसपी पीयूष पांडेय के आदेश से हुए इन तबादलों ने शहर के पुलिस प्रशासन में हलचल तेज कर दी है। लोग अब नए थाना प्रभारियों से सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।