रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को रविवार देर रात मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। मंत्री ने बताया कि अज्ञात युवक ने फोन कर बेहद कड़े लहजे में धमकी दी और कहा, “तुम बस इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे।” इस घटना के सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

सूत्रों के अनुसार, मंत्री अंसारी ने फोन कॉल की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी और धमकी भरे कॉल का नंबर भी साझा किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। कॉल करने वाले की लोकेशन और पहचान पता लगाने के लिए साइबर सेल को जांच में लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियां बेहद निंदनीय हैं। उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में हिंसा और डर की राजनीति को बढ़ावा न दें। वहीं, मंत्री को सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और उनके आवास तथा आवागमन पर सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया गया है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में प्रदेश के कई नेताओं और जनप्रतिनिधियों को लगातार धमकी भरे कॉल आने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे यह सवाल भी उठ रहा है कि कहीं संगठित अपराधी गिरोह सक्रिय तो नहीं हैं। पुलिस अब इस मामले को उच्च प्राथमिकता पर लेकर हर पहलू की जांच कर रही है।
झारखंड सरकार ने भी मंत्री को मिले इस धमकी भरे कॉल की निंदा की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।