रेलवे ने बदला ट्रेनों का टाइम-टेबल, यात्रा से पहले जरूर जांचें स्टेटस

दक्षिण-पूर्व रेलवे ने ट्रैक पर आवश्यक रखरखाव कार्य और रोलिंग ब्लॉक के कारण सितंबर माह में कई यात्री ट्रेनों के संचालन में बदलाव की घोषणा की है। इस दौरान कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो कुछ को शॉर्ट-टर्मिनेट/शॉर्ट-ओरिजिनेट, पुनर्निर्धारित अथवा डायवर्ट किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी गाड़ी की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

Trulli

 

रद्द की गई ट्रेनें

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 68077/68078 (आद्रा-वाया-आद्रा) मेमू ट्रेन 12 और 14 सितंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह 68046/68045 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू ट्रेन भी 12 और 14 सितंबर को नहीं चलेगी। वहीं, 68056 (टाटा-आसनसोल) मेमू ट्रेन 9 सितंबर को रद्द कर दी गई है।

 

शॉर्ट-टर्मिनेशन/शॉर्ट-ओरिजिनेशन

68055 (आसनसोल-टाटा) मेमू ट्रेन 9 सितंबर को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेट कर दी जाएगी। इसके अलावा 13503/13504 (बर्नपुर-हटिया-बर्नपुर) मेमू एक्सप्रेस 9, 11, 12 और 14 सितंबर को गोमो (GMO) से शॉर्ट-टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी। 18019/18020 (जगन्नाथपुर-धनबाद-जगन्नाथपुर) एक्सप्रेस 8 से 12 सितंबर एवं 14 सितंबर तक बोकारो स्टील सिटी से शॉर्ट-ओरिजिनेट और शॉर्ट-टर्मिनेट की जाएगी। इसी प्रकार 68060 (आसनसोल-बोकारो) मेमू ट्रेन 9 सितंबर को केवल आद्रा से ही चलेगी।

 

पुनर्निर्धारित ट्रेनें

18184 (बक्सर-टाटा) एक्सप्रेस 12 और 14 सितंबर को बक्सर से 90 मिनट विलंब से खुलेगी। वहीं, 18036 (हावड़ा-खड़गपुर) एक्सप्रेस 9 सितंबर को 2 घंटे विलंब से खुलेगी।

 

डायवर्ट की गई ट्रेनें

18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस 9, 10 और 13 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय CNI-GDBR-MURI होकर चलेगी।

 

रेलवे की अपील

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह बदलाव यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैक की समय-समय पर मरम्मत हेतु किए जा रहे हैं। ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले 139 हेल्पलाइन या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट एवं ऐप के माध्यम से ट्रेन की ताजा स्थिति जांच लें।

 

इन रद्द, पुनर्निर्धारित एवं डायवर्टेड ट्रेनों के कारण बड़ी संख्या में यात्रियों को असुविधा हो सकती है, लेकिन रेलवे प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि कार्य पूरा होने के बाद रेल सेवा और भी सुचारू और सुरक्षित होगी।