दिल्ली स्पेशल पुलिस और झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामगंज से 22 वर्षीय गुलशेर आलम उर्फ मुन्ना को हिरासत में लिया है। गुलशेर से पूछताछ की जा रही है और उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, गुलशेर के खिलाफ कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।

सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई है। फिलहाल मामले से जुड़ी अन्य जानकारियों को गोपनीय रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि गुलशेर की भूमिका क्या रही है। बता दें कि थोड़ी देर पहले रांची से भी एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुआ है।