जमशेदपुर: बुधवार की दोपहर हुई तेज बारिश ने जुगसलाई और आसपास के इलाकों की व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दी। बारिश शुरू होते ही स्टेशन से बिष्टुपुर जाने वाला मुख्य मार्ग घंटों तक जाम की चपेट में आ गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग भारी परेशानी में फंस गए। वहीं जुगसलाई अंडरब्रिज और वीर कुंवर सिंह चौक के पास हालात और भी गंभीर हो गए, जहां भारी जलजमाव से सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं।

जलजमाव इतना भीषण था कि पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बहने लगीं। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और कड़ी मशक्कत से एक कार को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन दूसरी सेंट्रो कार पूरी तरह पानी में डूब गई। वाहन मालिक सुशील कुमार ने रोष व्यक्त करते हुए कहा, “मैंने अपनी कार पार्किंग में लगाई थी और पास के काम से गया था। लौटकर देखा तो कार पूरी तरह पानी में डूब चुकी थी। हर साल यही समस्या होती है लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता।”
स्थानीय लोगों ने बताया कि जुगसलाई अंडरब्रिज और वीर कुंवर सिंह चौक पर जल निकासी की समस्या कोई नई नहीं है। थोड़ी सी भी तेज बारिश के बाद सड़कें नदियों का रूप ले लेती हैं। गाड़ियों का गुजरना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। दुकानदारों का कहना है कि जलजमाव के कारण उनका कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित होता है। कई दुकानों में पानी घुसने से सामान खराब हो गया।
लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक जल निकासी की बेहतर व्यवस्था नहीं होगी, तब तक हर साल बारिश के दिनों में यही हालात बने रहेंगे। वहीं यातायात व्यवस्था के चरमराने से यात्रियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ीं।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जलजमाव को निकालने के लिए पंप लगाए गए हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना है कि यह अस्थायी कदम है और समस्या के स्थायी समाधान के लिए ड्रेनेज सिस्टम का पुनर्निर्माण जरूरी है।