राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम कर सुरक्षा एजेंसियों ने देश को एक बड़े खतरे से बचा लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई कर आईएसआईएस से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली, मुंबई और रांची में एक साथ छापेमारी कर पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से हथियारों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में केमिकल और आईईडी (Improvised Explosive Device) बनाने का सामान बरामद किया गया है। एजेंसियों का कहना है कि यह नेटवर्क दिल्ली में एक बड़े हमले की योजना बना रहा था।

कैसे चला ऑपरेशन
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक आतंकी मॉड्यूल राजधानी को निशाना बनाने की तैयारी में है। इस इनपुट के आधार पर बुधवार सुबह हाई-टेक ऑपरेशन शुरू किया गया। शुरुआती कार्रवाई में तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से दो—आफताब और सूफियान—दिल्ली से पकड़े गए, जो मूल रूप से मुंबई के रहने वाले हैं। इनके पास से हथियार और बम बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान मिला। वहीं तीसरे आतंकी असहर दानिश को रांची से गिरफ्तार किया गया, जिसके ठिकाने से भी खतरनाक केमिकल और आईईडी बनाने का सामान मिला।
गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ और मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने रात भर छापेमारी जारी रखी और दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इस तरह कुल पांच आतंकियों को पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क के कई सदस्य केमिकल बम बनाने में विशेषज्ञ हैं, जो पारंपरिक विस्फोटकों की तुलना में कहीं ज्यादा घातक हो सकते हैं।
दिल्ली को दहलाने की थी योजना
जांच में सामने आया है कि यह आतंकी नेटवर्क दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले और संवेदनशील स्थानों को निशाना बनाने की फिराक में था। इनका उद्देश्य बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान पहुंचाना और देशभर में दहशत फैलाना था। अगर ये आतंकी अपने मकसद में कामयाब हो जाते, तो राजधानी में भारी तबाही हो सकती थी।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से न केवल एक बड़ा आतंकी हमला टला है, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा भी और मजबूत हुई है। एजेंसियां अब इस मॉड्यूल के अन्य सदस्यों और इसकी फंडिंग के स्रोत की जांच कर रही हैं। साथ ही इस बात की भी पड़ताल हो रही है कि कहीं इनका संबंध अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से तो नहीं है।
देश को मिली बड़ी राहत
यह ऑपरेशन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और समन्वय का बड़ा उदाहरण है। समय रहते की गई कार्रवाई ने न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश को एक भयावह हमले से बचा लिया। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और भी राज खुल सकते हैं।
इस सफलता के बाद एक बार फिर साफ हो गया है कि आतंकवाद की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी और त्वरित कार्रवाई ने देश को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई है।