गणतंत्र दिवस पर बच्चों को नहीं दी जलेबी, नाराज ग्रामीणों हेडमास्टर का किया घेराव

बिहार के बांका जिले में जलेबी को लेकर हंगामा हो गया। अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर गांव के सरकारी स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बच्चों को जलेबी नहीं दी गई। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने 27 जनवरी को स्कूल जाकर हेडमास्टर का घेराव किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार की ओर से जलेबी के लिए पैसे मिले थे, लेकिन हेडमास्टर ने जलेबी नहीं बांटी और पैसे अपने पास रख लिए। लोगों ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि जब सरकार हर साल गणतंत्र दिवस पर बच्चों के लिए जलेबी का इंतजाम करती है, तो इस बार क्यों नहीं ही गई। गावंवालोंने हेडमास्टर और अन्य शिक्षकों पर बच्चों के साथ गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। इस मामले को लेकर स्कूल में काफी हुआ।