पलामू में एक करोड़ की हथनी रहस्यमय तरीके से गायब, पुलिस कर रही जांच

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की हथनी अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। इस घटना से न केवल हथनी मालिक बल्कि स्थानीय प्रशासन भी सकते में है। हथनी की गुमशुदगी का मामला मेदिनीनगर सदर थाना में दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।

Trulli

 

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने जयमति नाम की हथनी को संगम लाल नामक व्यक्ति से जिम्मेनामा पर लिया था। शुक्ला का कहना है कि यूपी में हथनी के लिए पर्याप्त भोजन-पानी की व्यवस्था न हो पाने के कारण उन्होंने उसे झारखंड लाने का निर्णय लिया। हथनी की देखभाल का जिम्मा उन्होंने मिर्जापुर निवासी मुन्ना पांडेय और चुनार निवासी मन्ना पाठक को सौंपा।

 

दोनों महावत हथनी को लेकर पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट इलाके में पहुंचे। 11 अगस्त को जब हथनी मालिक जोरकट पहुंचे तो उन्हें हथनी और दोनों महावत वहीं मिले। लेकिन 13 अगस्त को दोबारा पहुंचने पर वे हैरान रह गए, क्योंकि न तो हथनी वहां थी और न ही दोनों महावत। इसके बाद नरेंद्र शुक्ला ने झारखंड के कई इलाकों में हथनी की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। महावतों के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं।

 

आखिरकार, 12 सितंबर को हथनी मालिक ने मेदिनीनगर सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि हथनी में लगी चिप की जानकारी वन विभाग को भेज दी गई है। चिप के आधार पर हथनी की लोकेशन ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

 

करीब एक करोड़ रुपये कीमत की हथनी के लापता होने से पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। स्थानीय लोग इसे पशु तस्करी से जोड़कर भी देख रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी और हथनी को बरामद करने की पूरी कोशिश की जा रही है।