Jamshedpur: मानगो पुल पर चलती बाइक में लगी आग, बड़ा हादसा टला, देखें ये Video

जमशेदपुर: शहर के मानगो पुल पर सोमवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती बाइक अचानक धू-धू कर जल उठी। इस घटना में बाइक चालक युवक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार, युवक का नाम विवेक है जो मानगो स्थित मून सिटी का रहने वाला है। वह अपने घर से साकची किसी निजी कार्य से जा रहा था। जैसे ही वह मानगो पुल पर पहुंचा, उसकी बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा।

Trulli

विवेक ने जब बाइक से धुआं निकलते देखा तो उसने तुरंत वाहन रोक दिया और स्थिति को समझने की कोशिश की। बताया जाता है कि युवक बाइक में धुआं देखकर पास से पानी लाने गया, लेकिन इससे पहले ही बाइक ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इस दौरान पुल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और वहां मौजूद लोग अपने-अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाने लगे।

घटना के चलते कुछ समय के लिए मानगो पुल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे क्योंकि बाइक में आग लगने के बाद उसके फटने की आशंका भी बनी हुई थी। हालांकि, राहत की बात यह रही कि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और विवेक पूरी तरह सुरक्षित है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक से अचानक चिंगारी और धुआं निकलने लगा था। संभावना जताई जा रही है कि बाइक में शॉर्ट सर्किट या फिर पेट्रोल लीकेज के कारण आग लगी होगी। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल ट्रैफिक पुलिस को खबर दी। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।

इस घटना ने एक बार फिर वाहन चालकों के लिए सावधानी का संदेश दिया है। विशेषज्ञ बताते हैं कि पुरानी बाइकों की नियमित सर्विसिंग न कराने पर ऐसे हादसे हो सकते हैं। पेट्रोल की छोटी-सी लीकेज या वायरिंग की खराबी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। मानगो पुल पर घटी इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को सामान्य कराया और जाम को हटवाया। हालांकि, पुल पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। फिलहाल, विवेक सुरक्षित है और मामले की जांच की जा रही है।