जमशेदपुर : दीवार गिरने से मासूम की मौत, बहन घायल, परसुडीह के बारिगोड़ा में दर्दनाक हादसा

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के बारिगोड़ा देवगम टोला में रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। घर के पास गिरी दीवार के मलबे में दबकर नौ महीने के मासूम आशीष करूवा की मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन आठ वर्षीय लक्षिता गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Trulli

 

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहल्ले में टुन्नु जसवाल के घर पर सीमेंट की बोरी उतारी जा रही थी। इस दौरान मालवाहक टेंपो चालक ने गाड़ी को पीछे करने की कोशिश की। संकरी गली में पहले से गिट्टी गिराकर रखी गई थी, जिसकी वजह से रास्ता तंग हो गया था। चालक ने जबरन गाड़ी बैक करने का प्रयास किया और इसी दौरान टेंपो घर की दीवार से टकरा गया। जोरदार टक्कर लगते ही दीवार भरभराकर गिर गई और पास में खेल रहे आशीष और उसकी बहन लक्षिता मलबे में दब गए।

 

अस्पताल ले जाते समय मासूम ने तोड़ा दम

घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग तुरंत बच्चों को मलबे से बाहर निकालकर टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि डॉक्टरों ने मासूम आशीष को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी बहन लक्षिता का पैर बुरी तरह घायल हो गया है और उसका इलाज जारी है।

 

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक के पिता सुखराम करूवा लाफार्ज कंपनी में ठेका मजदूर हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि तीन बेटियों के बाद बड़ी मन्नतों के बाद बेटा हुआ था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने उनकी सारी खुशियां छीन लीं। पूरे इलाके में मातम का माहौल है और हर किसी की आंखें नम हैं।

 

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टेंपो चालक समेत वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मोहल्ले के लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि संकरी गलियों में अवैध रूप से निर्माण सामग्री फेंकने और बिना सुरक्षा व्यवस्था के माल ढुलाई पर रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।