जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ड्रॉप गेट और बैरिकेडिंग की तैयारी

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के पर्व के दौरान शहर में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर यातायात पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक नियंत्रण योजना जारी की है। पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख पंडालों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ड्रॉप गेट और बैरिकेड लगाने का आदेश दिया है, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा और दर्शन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो और वाहन चालकों को भी व्यवस्थित मार्ग मिले।

Trulli

ट्रैफिक डीएसपी श्री नीरज की ओर से जारी आदेश के अनुसार जुगसलाई, साकची, गोलमुरी, मानगो, बिष्टुपुर, कदमा और सोनारी सहित पूरे शहरी क्षेत्र में कई प्रमुख स्थानों पर यह व्यवस्था की जाएगी। जुगसलाई क्षेत्र में रेलवे पुल मोड़, भिखारी मैदान, लाल बिल्डिंग और गोलपहाड़ी मोड़ पर ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे। साकची क्षेत्र में सागर होटल, गोलचक्कर, बंगाल क्लब और शीतला मंदिर के पास विशेष ट्रैफिक नियंत्रण रहेगा। इसके अलावा कुम्हारपाड़ा और पाली टॉकीज के पास भी ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे।

गोलमुरी-बर्मामाइंस क्षेत्र में आरडी टाटा गोलचक्कर, एनटीटीएफ और टैक्सी स्टैंड के पास स्लाइडर और बैरिकेड की व्यवस्था होगी। सिदगोड़ा बाजार, संडे मार्केट और बर्मामाइंस स्कूल रोड के आसपास भी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी। बिष्टुपुर क्षेत्र में सर्किट हाउस पंडाल के सामने, मैला टंकी से खरकई पुल तक और बेल्डीह कालीबाड़ी के आसपास विशेष बैरिकेडिंग की जाएगी। वहीं बर्निंग घाट और नदी किनारे ड्रॉप गेट और पानी में बैलून लगाकर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

कदमा इलाके में थाना गेट, एडीएल स्कूल, रानीकुदर, रामदास भट्टा पेट्रोल पंप और न्यू फॉर्म एरिया रोड नंबर-08 व 10 के बीच पंडाल के पास वाहन नियंत्रित होंगे। इसके अलावा निर्मल महतो चौक और कदमा बाजार के पीछे भी बैरिकेडिंग की जाएगी। सोनारी में एयरपोर्ट गोलचक्कर से राम मंदिर रोड, सोनारी राम मंदिर और कागलनगर पेट्रोल पंप के पास ड्रॉप गेट और रस्सी बैरिकेड लगाए जाएंगे।

पूरे प्लान को लागू करने की जिम्मेदारी अलग-अलग एजेंसियों और पूजा समितियों को सौंपी गई है। JNAC, JUSCO, MNAC और पुलिस प्रशासन मिलकर इस योजना को कार्यान्वित करेंगे। यातायात डीएसपी ने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या भीड़-भाड़ की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी। आदेश की प्रति सभी थाना प्रभारियों, एसडीओ और एडीएम को भेज दी गई है।