जमशेदपुर: नीलडीह डांडिया कार्यक्रम में खूनी संघर्ष, दो युवक गंभीर रूप से घायल, देखें ये Video

जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के नीलडीह में बुधवार देर रात आयोजित डांडिया कार्यक्रम के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। कार्यक्रम के बीच हुए हमले में दो युवक श्रवण और अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना ने डांडिया उत्सव की खुशियों को गहरे सदमे में बदल दिया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Trulli

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान ही एक युवक लकी ने श्रवण और अनुराग को बहाने से बाहर बुलाया। जैसे ही वे बाहर आए, वहां पहले से घात लगाए बैठे करीब 20 से 25 युवक अचानक उन पर टूट पड़े। हमलावरों ने न सिर्फ लात-घूंसों से हमला किया बल्कि धारदार हथियार से भी वार किया। एक युवक ने कथित रूप से चपड़ से हमला कर दोनों को लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्रवण और अनुराग को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि यह हमला योजनाबद्ध तरीके से किया गया प्रतीत हो रहा है। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा किया है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से त्योहार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छवि धूमिल होती है। डांडिया जैसे पारंपरिक और सांस्कृतिक आयोजन में हिंसा ने न सिर्फ आयोजकों को हताश किया है, बल्कि लोगों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।