बहरागोड़ा के मुड़ाकाटी गांव में जमीन से निकल रहा रहस्यमयी झाग, देखने उमड़ी भीड़, देखें ये Video

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत एनएच-18 के किनारे स्थित मुड़ाकाटी गांव इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहाँ एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला है, जिसने ग्रामीणों और राहगीरों दोनों को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, गांव के एक हिस्से में जमीन से लगातार झागनुमा पदार्थ निकल रहा है। यह झाग सफेद रंग का है और हवा में फैलते हुए बादलों जैसा प्रतीत हो रहा है।

Trulli

गांववालों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार ऐसा दृश्य देखा है। जैसे ही इस घटना की खबर आसपास के गांवों में फैली, लोग मौके पर पहुंचने लगे। कई लोग इस दृश्य को कैमरे और मोबाइल में कैद करते नजर आए। वहीं, एनएच-18 से गुजरने वाले वाहन चालक और राहगीर भी अपने-अपने वाहन रोककर इस रहस्यमयी दृश्य को देखने लगे। देखते ही देखते यहां बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई।

स्थानीय लोग इसे किसी चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ इसे प्राकृतिक घटना मान रहे हैं। वहीं, कई लोगों में डर और आशंका भी है कि कहीं यह झाग किसी प्रदूषण या रासायनिक प्रतिक्रिया का परिणाम तो नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि यह झाग अचानक जमीन से निकलना शुरू हुआ और लगातार बह रहा है।

हालांकि, अब तक इस घटना का वैज्ञानिक या प्रशासनिक स्तर पर कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। ग्रामीणों ने प्रशासन और विशेषज्ञ टीम से तत्काल जांच कराने की मांग की है ताकि इस घटना की सच्चाई सामने आ सके और लोगों के मन में उत्पन्न भय और भ्रम दूर हो।

फिलहाल, मुड़ाकाटी गांव और इसके आसपास के इलाके में यह घटना चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। लोग इसे देखने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी इस रहस्यमयी झाग की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। आने वाले दिनों में जांच रिपोर्ट से ही यह साफ हो पाएगा कि आखिरकार यह रहस्यमयी झाग किस वजह से निकल रहा है।