जमशेदपुर: शहर में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला मानगो थाना क्षेत्र के तैयबा नगर रोड नंबर 13 डी का है, जहां रविवार शाम करीब 5 बजे रंगदारी को लेकर एक 23 वर्षीय युवक पर फायरिंग की गई। हमलावरों की गोलीबारी में युवक बाल-बाल बच गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोग दहशत में हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित की पहचान अबू सनान उर्फ बब्बो (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रोड नंबर 13 डी स्थित अपने राशन स्टोर का संचालन करता है। रविवार की शाम बब्बो अपने एक दोस्त के घर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे 3-4 युवकों ने उसे रोककर बातचीत के बहाने बुलाया। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि गोली उसे नहीं लगी, लेकिन घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
परिजनों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से अपराधी किस्म के लोग बब्बो से रंगदारी की मांग कर रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। परिवार का आरोप है कि रंगदारी न देने के कारण ही हमलावरों ने उस पर फायरिंग की। परिजनों ने आरोपितों की पहचान भी की है, जिनमें वसीम अख्तर उर्फ काले, रौनक बच्चा और शाहरुख उर्फ चूहा बच्चा का नाम सामने आया है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी तुरंत वहां पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोखे बरामद किए हैं और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने के आरोप लग रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपितों की पहचान स्पष्ट है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।