जमशेदपुर : शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाढ़ाबासा बस्ती में सोमवार की मध्यरात्रि एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत और गुस्से से भर दिया। यहां 22 वर्षीय युवक अजय बासा उर्फ डांटू की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि उसकी जान जादू-टोना की कुप्रथा के तहत ली गई है। घटना की खबर फैलते ही गाढ़ाबासा और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

जानकारी के अनुसार, मृतक अजय बासा सोमवार रात अपने करीबी मित्र संदीप के साथ घर से निकला था। देर रात जब वह घर नहीं लौटा तो परिवारजन चिंतित हो उठे। इसके कुछ ही देर बाद ग्रामीणों को उसकी लाश गाढ़ाबासा के पास खून से लथपथ हालत में मिली। शव देखकर स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि संदीप ने ही तंत्र-मंत्र के अनुष्ठान के बहाने अजय की हत्या की है। ग्रामीणों के अनुसार, संदीप लंबे समय से जादू-टोना और तांत्रिक गतिविधियों में संलिप्त रहता था। इसी कारण उस पर शक गहराया और लोगों ने जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना प्रभारी संजय सुमन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने मौके से ही आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा होगा।
मृतक अजय बासा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह घर का इकलौता बेटा था। परिवार ने कुछ दिन पहले ही पिता को बीमारी के कारण खोया था और अब बेटे की हत्या ने पूरे परिवार को बेसहारा कर दिया है। मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के बाद गाढ़ाबासा इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। भीड़ को नियंत्रित करने और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है।
यह घटना एक बार फिर समाज में व्याप्त अंधविश्वास और जादू-टोना की कुप्रथा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। आज भी कई ग्रामीण इलाकों में लोग इस तरह की मान्यताओं में फंसे रहते हैं और कई बार निर्दोष लोगों की जान चली जाती है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।