जमशेदपुर : उरांव बस्ती में नशेड़ी युवकों का तांडव, मोबाइल विवाद में चापड़ से हमला

जमशेदपुर : त्योहार के बीच शहर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरांव बस्ती में बुधवार देर रात नशे की हालत में युवकों के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, गोलू तिर्की नामक युवक अपने घर में 3-4 दोस्तों के साथ ब्राउन शुगर का सेवन कर रहा था। इसी दौरान एक साधारण कीपैड मोबाइल फोन को लेकर कहासुनी शुरू हुई और मामला इतना बिगड़ा कि चाकूबाजी तक पहुंच गया।

Trulli

 

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विवाद के बीच गोलू तिर्की ने अपने साथी राजा लोहार पर चापड़ (तेज धारदार हथियार) से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से राजा लोहार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक किसी तरह अपनी जान बचाते हुए वहां से भागा और सीधे सीतारामडेरा थाना पहुंच गया। थाना पहुंचकर उसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

 

सूत्रों का कहना है कि घटना के समय सभी युवक नशे की हालत में थे और इलाके में नशाखोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है। उरांव बस्ती में ब्राउन शुगर और अन्य नशे के कारोबार को लेकर स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण असामाजिक तत्व खुलेआम इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

 

फिलहाल, पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। घायल राजा लोहार का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस आरोपित गोलू तिर्की और उसके साथियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

 

इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नशे के कारोबार पर सख्त रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि उरांव बस्ती में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग और छापेमारी अभियान चलाया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।