जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की वारदात से दहशत, महिला घायल

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने महिला से चेन छीनने की वारदात को अंजाम दिया। घटना सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट की है, जब पीड़ित निलेश राव अपनी मां के साथ पूजा कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान फार्म एरिया रोड नंबर-10 के पास अचानक से बाइक पर आए बदमाशों ने उनकी मां के गले पर झपट्टा मारा और सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

Trulli

 

पीड़ित निलेश राव के मुताबिक, झपटमारी के दौरान चेन का एक हिस्सा महिला के गले में अटक गया, जिससे उन्हें चोट लगी और वह घायल हो गईं। घटना के तुरंत बाद परिजन महिला को घर ले गए और मामले की शिकायत कदमा थाना में दर्ज कराई। परिजनों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस को कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

 

स्थानीय लोगों ने भी बताया कि फार्म एरिया और आसपास के मोहल्लों में आए दिन लूटपाट और छिनतई की घटनाएं हो रही हैं, जिससे आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि सुबह-सुबह या देर शाम को सड़क पर निकलना भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

उधर, पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बाइक और आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम ने इलाके में सघन तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है।